Friday, 30 October 2020

पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, 'मैंने भद्दी राजनीति झेली लेकिन अब विरोधी बेनकाब हुए' ......

पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, 'मैंने भद्दी राजनीति झेली लेकिन अब विरोधी बेनकाब हुए'

प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है.
पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान की संसद में इमरान खान के मंत्री के कबूलनामे के बाद पीएम मोदी ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते हुए कहा कि जब हमारे देश के जवान शहीद हुए थे उस वक्त भी कुछ लोग राजनीति में लगे हुए थे. ऐसे लोगों को देश भूल नहीं सकता है. 

पीएम ने कहा कि उस वक्त वे सारे आरोपों को झेलते रहे, भद्दी भद्दी बातें सुनते रहे. मेरे दिल पर गहरा घाव था. लेकिन पिछले दिनों पड़ोसी देश से जिस तरह से खबरें आई है, जो उन्होंने स्वीकार किया है, इससे इन दलों का चेहरा उजागर हो गया है. 

पीएम ने कहा, "जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है. अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है."

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार पटेल की दुहाई देते हुए राजनीतिक दलों से कहा कि मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें. अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देश विरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का. 

 सच्ची पहचान है. आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता है. 

पाकिस्तान के मंत्री ने मानी पुलवामा हमले की बात

पाकिस्तान की इमरान खान सरकार में मंत्री फवाद चौधरी ने गुरुवार को संसद में माना कि पुलवामा में CRPF के काफिले पर हुए हमले में पाकिस्तान का हाथ था. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला पाकिस्तान की कामयाबी है. फवाद चौधरी ने पुलवामा हमले का श्रेय इमरान खान और उनकी पार्टी PTI को दिया. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमला इमरान खान के लिए एक उपलब्धि है. 

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी 2019 को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमला किया गया था. एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटक से भरी कार सीआरपीएफ के काफिले से टकरा दी थी. इस धमाके में 40 जवान शहीद हो गए थे. 

Thursday, 29 October 2020

चुनावी सभा:योगी का राजद पर हमला, कहा- ये लोग रोजगार का झुनझुना पकड़ा कर जनता की आखों में धूल झोंकना चाहते हैं

चुनावी सभा:योगी का राजद पर हमला, कहा- ये लोग रोजगार का झुनझुना पकड़ा कर जनता की आखों में धूल झोंकना चाहते हैंयोगी आदित्यनाथ ने कहा, हमलोग देश की बात करते हैं, वे लोग परिवार की बात करते हैं।

योगी बोले- 15 वर्ष पहले बिहार के सामने अपनी पहचान को छुपाने की एक मजबूरी आ गई थी

यूपी के सीएम ने कहा- जातिवादी और वंशवादी ताकतों को बिहार के अंदर फिर से पस्त करना है

भाजपा के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरूवार को वैशाली में चुनावी सभा के दौरान राजद पर जमकर हमला बोला है। कहा, ये लोग आज फिर से रोजगार का झुनझुना पकड़ा कर जनता की आंखों में धूल झोंकना चाहते हैं। जैसे बिहार के युवाओं के उमंग ने कोरोना को पस्त किया है, ऐसे ही जातिवादी और वंशवादी ताकतों को बिहार के अंदर फिर से पस्त करना है।

उन्होंने कहा, आज से 15 वर्ष पहले बिहार के सामने अपनी पहचान को छुपाने की एक मजबूरी आ गई थी। राजद की सरकार के बिहार के नौजवानों लिए पहचान की संकट खड़ी कर दी थी। बिहार का नौजवान उस समय कहीं जाता था तो अपनी पहचान को छिपाने के लिए मजबूर हो जाता था। हमें ऐसा नेतृत्व नहीं चाहिए जो हमारे पहचान के संकट खड़ा कर दे।

योगी ने कहा कि एक तरफ विकास योजनाओं को लेकर कार्य करने वाली सरकारें हैं। और दूसरी तरफ जाति, क्षेत्र, भाषा और नरसंहार के नाम पर लड़ाने वाले हैं। हमलोग विकास की बात करते हैं। वे लोग जाति की बात करते हैं। हमलोग देश की बात करते हैं, वे लोग परिवार की बात करते हैं। भाजपा के लिए पूरा देश ही परिवार है, हम समाज के उत्थान के लिए काम करेंगे..ये हमारा संकल्प है। लेकिन कांग्रेस और राजद के लिए अपना परिवार महत्वपूर्ण है। ऐसे लोग क्या प्रदेश का कल्याण कर पाएंगे? योगी ने लोगों से एनडीए को वोट देने की अपील की।


Wednesday, 14 October 2020

Unlock 5: सात महीने बाद आज सेखुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल,जानें क्या हैं नियम

Unlock 5: सात महीने बाद आज से
खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल,
जानें क्या हैं नियम
हाइलाइट्स
दिल्ली, यूपी, एमपी में खुल रहे सिनेमा हॉल
• 50 फीसदी सीटों की ही होगी बुकिंग
• कोरोना संक्रमण रोकने का पूरा ख्याल

अनलॉक 5 के कई प्रावधान आज से लागू हो गए हैं. इसी के साथ लंबे इंतजार के बाद देश के सिनेमाघर, मल्टीप्लेक्स, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आज से खुल जाएंगे. सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स के लिए सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने विस्तृत गाइडलाइंडस जारी किए हैं. ताकि किसी भी स्थिति में कोरोना संक्रमण बढ़ने की स्थिति पैदा न हो. 
केंद्र द्वारा जारी नियमों के अनुसार सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी, हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे. सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा. अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है और एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा.

खाली सीट पर क्रॉस मार्क

जिस सीट पर दर्शकों को नहीं बैठना है उस पर क्रॉस मार्क लगा होगा. सिनेमा हॉल के अंदर जाने के लिए मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का होना जरूरी है. मूवी देखने के दौरान किसी तरह की चीजों को खाने और पीने पर पूर्ण प्रतिबंध होगा. 

टिकट खरीदने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन होगी. सिनेमा हॉल में एंट्री और एग्जिट गेट, लॉबी को समय-समय पर सैनिटाइज किया जाएगा और हर शो के बाद सिनेमा हॉल की सफाई की जाएगी. सिनेमा हॉल प्रबंधन की ये जिम्मेदारी होगी कि वो सभी दर्शकों को सैनिटाइजर मुहैया कराए.   

पीवीआर के 487 स्क्रीन शुरू

आज से देश के 10 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों में सिल्वर स्क्रीन जीवंत हो उठेंगे. समाचार एजेंसी पीटीआई ने पीवीआर सिनेमा के हवाले से बताया कि गुरुवार से उसके 487 स्क्रीन पर फिल्में दिखनी शुरू हो जाएंगी. 

सिनेमा हॉल के प्रतिनिधियों से मिले केजरीवाल

सिनेमा हॉल खुलने से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिनेमा हॉल के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हॉल मालिक केंद्र और राज्यों के दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करेंगे. उन्होंने कहा कि सिनेमा हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग और सैनिटाइजेशन का पालन बेहद जरूरी होगा. 


अहमदाबाद का एक सिनेमा हॉल (फोटो- पीटीआई)
वेटिंग एरिया में 6 फीट की दूरी जरूरी

यूपी में भी आज से सिनेमा हॉल खुल जाएंगे. राज्य के चीफ सेक्रेटरी आरके तिवारी ने बताया कि सिनेमा हॉल्स के कॉमन एर‍िया और वेट‍िंग एर‍िया में हर एक व्यक्त‍ि को कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखनी होगी. कॉन्टैक्ट लेस सैन‍िटाइजर का प्रबंध आवश्यक है. ऑड‍िटोर‍ियम में अंदर जाने से पहले हर एक व्यक्त‍ि की थर्मल स्क्रीन‍िंग की जाएगी. 

एमपी में खुलेंगे सिनेमा हॉल

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 6 महीने से ज्यादा समय तक बंद रहने के बाद आखिरकार सिनेमाघर, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क आज से खुल रहे हैं.

भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने 15 अक्टूबर से भोपाल जिले में शर्तो के साथ सिनेमाघरों, स्विमिंग पूल और मनोरंजन पार्क खोले जाने के आदेश जारी किए हैं. आदेश में सिर्फ खिलाड़ियों के लिए स्विमिंग पूल 15 अक्टूबर 2020 से खोले जाने की अनुमति दी गयी है. 

सिनेमा हॉल में फेस मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना, थर्मल स्क्रीन‍िंग का प्रावधान, हैंडवाश और सैनिटाइजर का प्रयोग करना अनिवार्य होगा.

स्विमिंग पूल

खेल मंत्रालय से जारी दिशानिर्देश के मुताबिक एक ओलंपिक साइज पूल में एक बार में 20 तैराक ही ट्रेनिंग ले सकते हैं. 

तैराकों को देना होगा कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट

तैराकों को इस बात का प्रमाण देना पड़ेगा कि वे स्वस्थ हैं. इसके अलावा उन्हें कोरोना निगेटिव सर्टिफिकेट भी देना पड़ेगा. 

मनोरंजन पार्क

पार्क खुलने पर ऐसी सतहों जिन्हें बार बार छुआ जाता है, खाली स्थान को रोजाना पार्क खुलने से पहले और बंद होने के बाद साफ किया जाएगा. इसके अलावा दूसरे मौकों पर भी लगातार सफाई होगी. 

पार्क मैनेजमेंट को पर्याप्त सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती करनी होगी ताकि पार्क में भीड़ को नियंत्रित किया जा सके. भीड़ को ध्यान में रखकर ही टिकट जारी किया जाएगा. पार्क प्रबंधन ऑनलाइन टिकटों को बढ़ावा देगा. 

.         हर एक सीट के बाद एक सीट रहेगा खाली 

MSD or Virat who is god of IPL

Who is God of IPL - Check Who is the God of Cricket in IPL? Details Here


Who is God of IPL - Who is God of IPL or Baap of IPL? Fans of the IPL are very anxious to know about Who is God of IPL is. As the IPL starts everyone starts speculating and praising their favourites as Baap of IPL, people tend to trend Who is God of IPL and they try to reaffirm the memories of their IPL God. So if you also want to know Who is God of IPL and who is Baap of IPL, read this article.
Who is the God of Cricket in IPL?
When we ought to think about the God of IPL, there could be several selections then again one has to settle for simply one. Initially, we gave our thought to select Chris Gayle as Baap of IPL for his hard-hitting knocks within the IPL. However, Gayle isn't the best run scorer if you think about the batsmen and there are still better players than him at this stage. Even Virat Kohli can be named, however as per the records Virat Kohli has never achieved something very much like a captain. So here we can say, the God of the IPL might be MS Dhoni.

Who is the Baap of IPL?
The God of the IPL might be MS Dhoni as he has been equally sensible with the bat and also the Captain role. He has over 4400 IPL runs and although this is often not the most effective, his average is better than even Chris Gayle in spite of batting down the order. Plus, he has been one of the most effective captains of the IPL and underneath him CSK has continually qualified for the playoffs. No doubt, this is often one in all the records that proves how sensible Dhoni is as a captain and even with the bat. So maybe, he can be thought of as Baap of IPL.

Who is God of IPL


Subscribe to updates

Who is God of IPL - Check Who is the God of Cricket in IPL?
 

 Tags: Cricket Sports
Who is God of IPL - Who is God of IPL or Baap of IPL? Fans of the IPL are very anxious to know about Who is God of IPL is. As the IPL starts everyone starts speculating and praising their favourites as Baap of IPL, people tend to trend Who is God of IPL and they try to reaffirm the memories of their IPL God. So if you also want to know Who is God of IPL and who is Baap of IPL, read this article.

 


Who is the God of Cricket in IPL?
When we ought to think about the God of IPL, there could be several selections then again one has to settle for simply one. Initially, we gave our thought to select Chris Gayle as Baap of IPL for his hard-hitting knocks within the IPL. However, Gayle isn't the best run scorer if you think about the batsmen and there are still better players than him at this stage. Even Virat Kohli can be named, however as per the records Virat Kohli has never achieved something very much like a captain. So here we can say, the God of the IPL might be MS Dhoni.

Who is the Baap of IPL?
The God of the IPL might be MS Dhoni as he has been equally sensible with the bat and also the Captain role. He has over 4400 IPL runs and although this is often not the most effective, his average is better than even Chris Gayle in spite of batting down the order. Plus, he has been one of the most effective captains of the IPL and underneath him CSK has continually qualified for the playoffs. No doubt, this is often one in all the records that proves how sensible Dhoni is as a captain and even with the bat. So maybe, he can be thought of as Baap of IPL.





Who is the God of IPL cricket?
There could also be different players with higher records, however once it involves skills, there's hardly anyone who beats MS Dhoni on the bottom as per our analysis. Here we would like to mention that its not a biased opinion however we have tried to write what's true within the cricketing sense. You could have a different opinion than this.

 

Who is God of IPL - FAQ

 1. Who is the God of IPL?
There could also be different players with higher records, however once it involves skills, there's hardly anyone who beats MS Dhoni on the bottom as per my view. Viewers could have different opinions than mine.

सुशांत केस: डायरेक्टर दिनेश विजान के घर-ऑफिस पर ED के छापे

सुशांत केस: डायरेक्टर दिनेश विजान के घर-ऑफिस पर ED के छापे

सुशांत मामले की जांच को लेकर ईडी फिल्ममेकर दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर सर्च ऑपरेशन कर रही है. विजान के साथ सुशांत ने फिल्म राब्ता में काम किया था. इस फिल्म को लेकर की गई पेमेंट की जांच हो रही है.

सुशांत सिंह राजपूत केस में बड़ा अपडेट सामने आया है. सुशांत मामले की जांच को लेकर ईडी फिल्ममेकर दिनेश विजान के घर और ऑफिस पर सर्च ऑपरेशन कर रही है. दिनेश विजान के साथ सुशांत ने फिल्म राब्ता में काम किया था. इसमें सुशांत के अपोजिट एक्ट्रेस कृति सेनन थीं. इस फिल्म को लेकर की गई पेमेंट सवालों के घेरे में है. जिसकी ईडी जांच कर रही है.
राब्ता हुई थी बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप
बता दें, फिल्म राब्ता 9 जून 2017 को रिलीज हुई थी. इस मूवी से दिनेश विजान ने बतौर डायरेक्टर अपना डेब्यू किया था. ये एक रोमांटिक-एक्शन मूवी थी. राब्ता को दिनेश विजान ने को-प्रोड्यूस भी किया था. फिल्म में सुशांत और कृति के अलावा जिम सरभ, राजकुमार राव और वरुण शर्मा भी अहम रोल में थे. फिल्म में पुनर्जन्म का एंगल दिखाया गया था. रिलीज से पहले इस मूवी को लेकर काफी बज बना था. लेकिन फिल्म रिलीज होने के बाद फ्लॉप साबित हुई. मूवी में पहली बार कृति संग सुशांत की जोड़ी बनी थी.

देखें: Rbharathai Live Tv

सुशांत के सुसाइड से लगा झटका

बात करें सुशांत सिंह राजपूत की तो 14 जून को एक्टर ने अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में खुदकुशी की थी. सुशांत के सुसाइड ने फिल्म इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था. अभी भी इस केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी कर रही है. सुशांत ने क्यों सुसाइड किया इस बात का अभी खुलासा नहीं हुआ है.

Tuesday, 13 October 2020

DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल के 30वें मैच में दिल्ली और राजस्थान में होगी टक्कर, ये हो सकती है ड्रीम11

DC vs RR Dream11 Team Prediction IPL 2020: आईपीएल के 30वें मैच में दिल्ली और राजस्थान में होगी टक्कर, ये हो सकती है ड्रीम11


आईपीएल 2020 के 30वें मुकाबले में आज श्रेयस अय्यर की दिल्ली कैपिटल्स और स्टीव स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी. दिल्ली अब तक खेले अपने 7 मैचों में से 5 में जीत दर्ज कर चुकी है जबकि राजस्थान ने इतने ही मैच खेलकर 3 में बाजी मारी है. Also Read - RR vs DC Dream11 Team Prediction IPL 2020: राजस्थान-दिल्ली मैच के लिए इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं अपनी ड्रीम11 में जगह

दोनों टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत चुकी हैं. ऐसे में दोनों का लक्ष्य जीत की लय को बरकरार रखने की होगी. मौजूदा सीजन में दोनों एक बार आपस में भिड़ चुकी हैं जहां दिल्ली ने शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस की बेहतरीन पारी के बाद आर अश्विन की शानदार गेंदबाजी के दम पर मुंबई को 46 रन से पराजित किया था.

आंकड़ों की बात करें तो दोनों ने अब तक 21 मुकाबले खेले हैं जिनमें से राजस्थान ने 11 जबकि मुंबई ने 10 मैच जीते हैं


SRH vs CSK : My Dream11 Team Venue: at Dubai International Cricket Stadium, Dubai

  SRH vs CSK : My Dream11 Team           Venue: at Dubai International Cricket Stadium, Dubai

होम
देश
विदेश
राज्य
हेल्थ
टेक
आईपीएल 2020
खेल
मनोरंजन
फोटो गैलरी
वीडियो
ज्योतिष
कोरोना
अन्य
HomeSports Hindi
SRH vs CSK Dream11 Team Prediction IPL 2020: धोनी और वॉर्नर की आज ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11
Sunrisers Knight Riders vs Chennai Super Kings Dream11 Team Prediction IPL 2020- Check My Dream11 Team Hints, Best players list of SRH vs CSK, IPL 2020, Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Player List, Chennai Super Kings Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2020, Online Cricket Prediction and Tips - SRH vs CSK IPL 2020 match, Online Cricket Tips Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings IPL 2020.
By Kamlesh rai | Published:Tue, October 13, 2020 8:00am


  

Dream11 Team Prediction Also Read - SRH vs CSK Dream11 Team Prediction IPL 2020: धोनी और वॉर्नर की आज ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11

SRH vs CSK Dream11 Team – Check My Dream11 Team, Best players list of today’s match, Sunriseres Hyderabad vs Chennai Super Kings Dream11 Team Player List, SRH Dream11 Team Player List, CSK Dream11 Team Player List, Dream11 Guru Tips, Online Cricket Tips, Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings. Also Read - जीवा से रेप की धमकी पर बोले अफरीदी, MS Dhoni और उनका परिवार इस बरताव का हकदार नहीं


आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए चेन्नई के लिए यह मैच बेहद अहम है। Also Read - बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रही है, हमें इसके बारे में कुछ करना होगा: CSK कप्तान धोनी

पिछले सीजन की उप विजेता चेन्नई को अब तक 7 में से 5 मैचों में हार मिली है और वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। हैदराबाद की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उसने 7 में से तीन मैच जीते हैं।


TOSS: The IPL 2020 match toss between Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings will take place at 7 PM (IST) –October 13.

Match Time: 7:30 PM IST


Venue: at Dubai International Cricket Stadium, Dubai

SRH vs CSK : My Dream11 Team

विकेटकीपर : एमएस धोनी, जॉनी बेयरस्टो

बल्लेबाज : फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, प्रियम गर्ग

ऑलराउंडर्स : सैम कर्रन

बॉलर्स : शार्दुल ठाकुर, संदीप शर्मा, खलील अहमद, राशिद खान

संभावित प्लेइंग इलेवन (Probable Playing 11)

सनराइजर्स हैदराबाद

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीपन शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन।

चेन्नई सुपरकिंग्स

शेन वॉटसन, अंबाती रायडू, फाफ डु प्लेसिस, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), सैम कर्रन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, कर्ण शर्मा, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

सनराइजर्स हैदराबाद ( Sunrisers Hyderabad IPL Full Squad)

डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टॉ(विकेटकीपर), केन विलियमसन, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, रिधिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, अभिषेक शर्मा, बी संदीप, संजय यादव, फेबियन एलेन, पृथ्वी राज यार , खलील अहमद, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, सिद्धार्थ कौल, बिली स्टानलेक, टी नटराजन, बासिल थम्पी।

चेन्नई सुपरकिंग्स (Kolkata Knight Riders IPL Full Squad)

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), मुरली विजय, अंबाती रायडू फाफ डु प्लेसिस, शेन वॉटसन, केदार जाधव, ड्वेन ब्रावो, रवींद्र जडेजा, लुंगी एंगिडी, दीपक चाहर, पीयूष चावला, इमरान ताहिर, मिशेल सेंटनर, जोश हेजलवुड, शार्दुल ठाकुर, सैम कर्रन, एन जगदीशन, केएम आसिफ, मोनू कुमार, आर साई किशोर, रुतुराज गायकवाड़, कर्ण शर्मा।

.  Check Dream11 Prediction/Sunrisers Hyderabad vs Chennai Super Kings / Dream11 Team/SRH Dream11 Team/CSK Dream11 Team/ Sunrisers Hyderabad Dream11 Team Chennai Super Kings/ Dream11 Guru Tips/ Online Cricket Tips and more.

SRH vs CSK Dream11 Team Prediction IPL 2020: धोनी और वॉर्नर की आज ये हो सकती है बेस्ट ड्रीम11

आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए चेन्नई के लिए यह मैच बेहद अहम है। Also Read - बल्लेबाजी हमारे लिए चिंता का विषय रही है, हमें इसके बारे में कुछ करना होगा: CSK कप्तान धोनी

पिछले सीजन की उप विजेता चेन्नई को अब तक 7 में से 5 मैचों में हार मिली है और वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। हैदराबाद की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उसने 7 में से तीन मैच जीते हैं। 

Monday, 12 October 2020

कोरोना वैक्सीन: जॉनसन एंड जॉनसन ने ट्रायल पर लगाई रोक, वॉलंटियर में देखी गई बीमारी

जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना को लेकर किए जा रहे अपने क्लिनिकल ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि उसने एक अध्ययन प्रतिभागी में एक अस्पष्टीकृत बीमारी के कारण अपने ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है.

कोरोना के वैक्सीन की उम्मीद लगाए लोगों को एक और झटका लगा है. जॉनसन एंड जॉनसन ने कोरोना को लेकर किए जा रहे अपने क्लिनिकल ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है. कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि उसने एक अध्ययन प्रतिभागी में एक अस्पष्टीकृत बीमारी के कारण अपने ट्रायल को अस्थायी रूप से रोक दिया है. 

 तरह ही है. सितंबर में, AstraZeneca AZN.L ने अपने वैक्सीन के अंतिम चरण के ट्रायल पर रोक लगा दी थी.

एस्ट्राजेनेका ने ब्रिटेन के एक अध्ययन प्रतिभागी में एक अस्पष्टीकृत बीमारी के कारण अपने ट्रायल पर रोक लगाई थी. हालांकि यूके, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और भारत में परीक्षण फिर से शुरू हो गए हैं, लेकिन अमेरिकी में ट्रायल अभी शुरू नहीं हो पाया है.

वेंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ मेडिसिन में संक्रामक रोगों के प्रोफेसर डॉ. विलियम शेफ़नर ने ईमेल द्वारा कहा कि एस्ट्राज़ेनेका के साथ जो हुआ उससे हर कोई अलर्ट पर है. यह एक गंभीर प्रतिकूल घटना होगी. यदि यह प्रोस्टेट कैंसर, अनियंत्रित मधुमेह या दिल का दौरा पड़ने जैसा कुछ था - उन्होंने इस कारण से ट्रायल नहीं रोका होगा.

गौरतलह है कि पिछले महीने जॉनसन एंड जॉनसन ने अपने वैक्सीन के ट्रायल के दौरान पाया था कि वह कोरोना के खिलाफ इम्यून सिस्टम को बढ़ाने में काफी असरदार है. इसके बाद कंपनी ने करीब 60 हजार लोगों पर वैक्सीन का ह्यूमन ट्रायल किया, जिसके रिजल्ट इस साल के अंत या 2021 की शुरुआत में आने की उम्मीद है.


#rbharathai #Vipin07


आखिर क्यों गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, ये है पूरा मामला - Republic Bharat news nation

आखिर क्यों गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, ये है पूरा मामला - Republic Bharat news nation मुंबई क्राइम ब्रांच की ...