आईपीएल 2020 के 29वें मुकाबले में आज महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपरकिंग्स और डेविड वॉर्नर की सनराइजर्स हैदराबाद टीम दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने सामने होंगी। टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए चेन्नई के लिए यह मैच बेहद अहम है।
पिछले सीजन की उप विजेता चेन्नई को अब तक 7 में से 5 मैचों में हार मिली है और वह 8 टीमों के प्वाइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर है। हैदराबाद की स्थिति भी बहुत अच्छी नहीं है। उसने 7 में से तीन मैच जीते हैं।