Thursday, 7 January 2021
बदायूं केस: NCW की सदस्य ने महिला के असमय जाने पर उठाए सवाल, कहा- शाम को न जाती तो सेफ रहती
बदायूं केस: NCW की सदस्य ने महिला के असमय जाने पर उठाए सवाल, कहा- शाम को न जाती तो सेफ रहती
बदायूं पहुंची चंद्रमुखी देवी ने कहा कि सरकार रेप जैसे मामलों में बहुत सख्त है. लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं घटित हो जा रही हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात इस मामले में पुलिस की भूमिका है. मैं पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं हूं.
जैसे मामलों में बहुत सख्त है. लेकिन इसके बावजूद ऐसी घटनाएं घटित हो जा रही हैं. सबसे दुर्भाग्यपूर्ण बात इस मामले में पुलिस की भूमिका है. मैं पुलिस की भूमिका से संतुष्ट नहीं हूं.
उन्होंने कहा कि ठीक है ग्राणीण क्षेत्र है. बारिश हो रही थी, लेकिन इसके बावजूद सिर्फ ये कह देना कि एक घटना में पूरी पुलिस फोर्स लगी हुई थी, दूसरी घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई, इतना विलंब हुआ. चंद्रमुखी देवी ने कहा कि एसएसपी से मेरी बात हुई है. उन्होंने मुझे बताया कि जिस समय महिला यहां आई वो बेहोश थी.
चंद्रमुखी देवी ने कहा कि अगर महिला को सही समय पर इलाज मिल जाता तो शायद वो बच जाती. या अपने जीवन के साथ संघर्ष कर रही होती. लेकिन वो सुविधा उसको नहीं मिली. अंत में उसकी मृत्यु हो गई.
उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम में भी विलंब हुआ. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट जो हमने देखी है उसके मुताबिक ये बहुत वीभत्स घटना है. जो भी हुआ वो बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. वो महिला समाज के लिए काम कर रही थी और उस महिला के साथ ऐसी घटना होती है. ये मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है.
चंद्रमुखी देवी
महिला आयोग की सदस्य ने आगे कहा कि महिलाओं को कभी भी किसी के प्रभाव में समय-असमय नहीं पहुंचना चाहिए. सोचती हूं कि अगर शाम के समय वो महिला नहीं गई होती या परिवार को कोई साथ में होता तो शायद ऐसी घटना नहीं घटती. लेकिन ये सुनियोजित था. क्योंकि उसको फोनकर बुलाया गया. वो वहां गई. फिर वहां से ऐसी स्थिति में लौटकर आई.
क्या है पूरा मामला
बदायूं में 50 साल की एक महिला के साथ गैंगरेप किया गया, बाद में उसकी हत्या कर दी गई. महिला के साथ तीन लोगों ने रेप किया, उसके शरीर पर चोट के निशान थे और हड्डियां तक तोड़ दी गईं. महिला के साथ ये घटना तब हुई जब वो मंदिर में पूजा के लिए जा रही थी. इस मामले में अभी तक स्थानीय थाना प्रभारी को सस्पेंड कर दिया गया है. गुरुवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने महिला के घर का दौरा किया. महिला आयोग ने इस मामले पर यूपी सरकार को नोटिस भी दिया है.
आखिर क्यों गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, ये है पूरा मामला - Republic Bharat news nation
आखिर क्यों गिरफ्तार हुए शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा, ये है पूरा मामला - Republic Bharat news nation मुंबई क्राइम ब्रांच की ...
-
Who is God of IPL - Check Who is the God of Cricket in IPL? Details Here Who is God of IPL - Who is God of IPL or Baap of IPL? F...
-
पुलवामा पर छलका पीएम मोदी का दर्द, 'मैंने भद्दी राजनीति झेली लेकिन अब विरोधी बेनकाब हुए' प्रधानमंत्री ने पुलवामा हमले का जिक्र करते ...
-
मुस्लिम पति के खिलाफ एक्ट्रेस Preity Talreja ने थाने में कराई शिकायत, धर्म परिवर्तन का लगाया आरोप नई दिल्ली। मनोरंजन जगत की ओर स...